उत्तर प्रदेश। यूपी में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। इसी के बाद से दल-बदल की सियासत भी तेज हो गई है। बीते मंगलवार को जहां योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया तो वहीं अब मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव यादव, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने आज भाजपा का दामन थाम लिया।
बता दें कि अटकलें लगाई जा रही थीं कि फिरोजाबाद में मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हरिओम यादव जिले की सिरसागंज विधानसभा से सपा विधायक हैं। शिवपाल यादव के सपा से किनारा करने के बाद वह भी शिवपाल के साथ हो लिए थे। हालांकि अब शिवपाल का सपा से गठबंधन हो गया है। ऐसे में बगावती हरिओम यादव अपने लिए नया ठिकाना तलाश रहे थे।