पूरी हुई फिल्म रामसेतु की शूटिंग, अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो, देखें

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। फिल्‍म ‘रामसेतु’ की शूटिंग पूरी हो गई। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी आधिकारिक जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि‍ आज मेरी फिल्म रामसेतु का आखि‍री दिन है। रामसेतु को बनाने के लिए वानर सेना और मेरी फिल्म रामसेतु को बनाने के लिए मेरी सेना।

अभिनेता ने ये है बताते हुए पूरी टीम के साथ फिल्म सेट पर जश्न मनाते हुए वीडियो साझा किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘मैने फिल्म बनते वक्त बहुत कुछ सीखा है। यह मानो फिर से स्कूल जाने जैसा था। बड़ी मेहनत की है हम सबने, बस आपका प्यार चाहिए।‘

बता दें कि इस फिल्म का मुहूर्त श्री रामनगरी अयोध्या में हुआ था। फिल्म में अक्षय कुमार पुरातत्वविद की भूमिका निभा रहे है। जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

अभिषेक शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित, केप ऑफ गुड फि‍ल्म्स द्वारा प्रस्तुत, अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म के रचनात्मक निर्माता डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं।