नई दिल्ली। हाल ही में एक नवविवाहित जोड़े के साथ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर की एक फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने शशि थरूर को खूब ट्रोल किया था। अब शशि थरूर ने इस पर अपना जवाब दिया है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्होंने गले में हार और सिर पर साफा क्यों पहना था।
उन्होंने बताया कि उन्हें उस शादी में इन्वाइट किया गया था। उन्होंने कहा, ”वहां सभी लोगों ने सिर पर साफा पहना था। सिर्फ मैं ही अकेला नहीं था, जिसने साफा पहना हुआ था और गले में हार भी मुझे घर के ही लोगों ने पहनाया था। वायरल ये फोटो अर्बन मीडिया नेटवर्क के एमडी और ग्रुप सीईओ अभिषेक कुलकर्णी की शादी की है। इसमें अभिषेक अपनी पत्नी चाहत के साथ खड़े हैं और उनके साथ इस फोटो में शशि थरूर भी हैं।
अभिषेक ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “वह व्यक्ति जो मुझे व्यक्तिगत रूप अच्छा लगता है, वे मुझे आशीर्वाद देने में कभी असफल नहीं होता है। मेरे जीवन के सबसे खास अवसर के लिए, @शशि थरूर ने पूरे रास्ते यात्रा की और हमारी शादी का हर आनंद लिया।