नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के कप्तानी विवाद पर चुप्पी तोड़ी दी है। चेतन शर्मा ने दावा किया है कि किसी ने विराट कोहली से टी -20 की कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था लेकिन कोहली माने नहीं।
टीम के मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि BCCI केएल राहुल को बतौर कप्तान तैयार कर रहा है। बकौल चेतन, वह (केएल राहुल) नेतृत्व से जुड़ी अपनी क्षमताएं साबित कर चुके हैं।