रांची। राजधानी रांची के अति व्यस्ततम इलाका मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को हुये शूटआउट के बाद प्रशासन ने फैसला किया है कि फिलहाल मोरहाबादी मैदान में दुकानें नहीं लगेंगी। शनिवार से ही यह आदेश लागू हो जायेगा। उसके बाद बैठक करके जितने भी वैध दुकानदार होंगे, उन्हें सिलसिलेवार जगह दी जायेगी।
जितनी भी अवैध दुकानें हैं, उन्हें प्रचार के माध्यम से हटाने को कहा जा रहा है, लेकिन यदि उन्होंने अपना ठेला-खोमचा नहीं हटाया, तो नगर निगम को बलपूर्वक कार्रवाई करनी पड़ेगी। यहां बता दें कि शूटआउट के बाद जिला प्रशासन की तरफ से पूरे मोरहाबादी मैदान के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है। इसके तहत भीड़ लगाना, प्रदर्शन करना और किसी भी तरह की दुकान को खोलना अवैध माना जायेगा।