इनामी नक्‍सली दस्‍ते और पुलिस में मुठभेड़, चली 500 राउंड गोली

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। इनामी नक्‍सली और पुलिस के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। इसमें करीब 500 राउंड गोली चली है। फिलहाल इलाके में पुलिस वहां सर्च अभियान चला रही है।

यह घटना झारखंड के बोकरो जिले के गोमिया के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के धमधरवा कुम्बा टुंगरी नाला के पास 24 जनवरी देर रात घटी। यहां नक्‍सली जोनल कमांडर मिथलेश दस्ते के साथ पुलिस और सीआरपीएफ 26 बटालियन के बीच मुठभेड़।

जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में लगभग 500 राउंड गोली चली। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर नक्‍सली भागने में कामयाब रहे। मिथलेश इनामी नक्सली है। पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।