- उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से किया रवाना
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा सोमवार को कोरोना वायरस में उचित व्यवहार और टीबी मरीजों की पहचान के लिए सघन प्रचार के लिए जागरुकता रथ और बाइक को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। पिरामल स्वास्थ्य की ओर से टीबी उन्मूलन 2025 कार्यक्रम अंतर्गत अगले 100 दिनों तक देशभर में 100 जिलों में यह जागरुकता-सह-टीबी जांच का कार्यक्रम चलाया जाएगा। लोहरदगा जिला में यह कार्यक्रम कुडू प्रखंड छोड़ सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान लोगों को कोविड में उचित व्यवहार की जानकारी देने का कार्य और संभावित टीबी के मरीजों की पहचान के लिए बलगम इकट्ठा कर निःशुल्क जांच का कार्य किया जाएगा। जनजातीय मामलों के मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के देखरेख में देश के आदिवासी बहुल जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ाने के लिए, कोविड और टीबी के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए आश्वासन कार्यक्रम का शुभारंभ लोहरदगा जिला में किया गया।
शुरुआती दौर में यह कार्यक्रम अगले 100 दिन गहन कार्यक्रम के रूप में चलाया जायेगा, जिसमें कार्यरत कर्मी कम्युनिटी मोबिलाइजर, पारा मेडिकल स्टाफ, सहियाओं एवं अन्य विभागों के सहयोग से एक सूक्ष्म कार्ययोजना के आधार पर जिले के सभी गांव, कस्ब, मुहल्लों में घर-घर जाकर टीबी लक्षण वाले संभावित मरीजों की पहचान, उनका स्पुटम (बलगम) का सैंपल लेंगे। इसे उस क्षेत्र के नजदीकी सरकारी टीबी जांच केंद्रों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। जांच के बाद टीबी संक्रमित मरीजों को टीबी की मुफ्त दवा एवं निक्षय योजना के लाभ से जोड़ने का कार्य करेंगे, ताकि टीबी हारेगा, देश जीतेगा। टीबी मुक्त भारत जो टीबी उन्मूलन 2025 के लक्ष्यों की प्राप्ति में जिले द्वारा एक अहम सहयोग दिया जा सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, पिरामल स्वास्थ्य के क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अनुज कुमार खलखो, डीपीसी अनुराग कुमार, पिरामल स्वस्थ्य के सभी जिला कर्मी संजय, सुधीर पवन और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।