हजारीबाग। झारखंड की हजारीबाग पुलिस ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे को 30 जनवरी को नाकाम कर दिया है। नक्सलियों ने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई थी। इसके लिए जंगल में दो आईईडी बम लगाये थे।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे को जंगल में आईईडी बम रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर उन्होंने एक टीम गठित की। इसमें हजारीबाग पुलिस, सीआरपीएफ 22 बटालियन, सीआरपीएफ 26 बटालियन, आईआरबी 3 एवं जिला के सैट बलों को शामिल किया गया।
टीम ने बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरकी के बलकमक्का के जंगल में एक नाला के पास नक्सलियों द्वारा लगाये गये 15-15 किलोग्राम के 2 आईईडी बमों को बरामद किया। झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने इन बमों को सर्च कर जगह पर ही नष्ट किया।