गैर कोयला कंपनी के पवन मिश्र होंगे सीसीएल के नए डीएफ

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी झारखंड स्थित सीसीएल के नए निदेशक वित्त (डीएफ) गैर कोयला कंपनी के होंगे। इस पद के लिए 25 जनवरी को लोक उद्यम चयन बोर्ड में इंटरव्‍यू हुआ था। बोर्ड ने इस पद के लिए पवन कुमार मिश्रा के नाम की अनुशंसा की है। वर्तमान में वह डीएनएच पावर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कार्पोरेशन लिमिटेड में चीफ फाइनांस ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।

इस पद के लिए हुए इंटरव्‍यू में कोयला और गैर कोयला कं‍पनियों के 8 अभ्‍यर्थियों ने हिस्‍सा लिया था। इसमें डब्‍ल्‍यूसीएल के जीएम महेंद्र कुमार बलुका, सीसीएल के जीएम राजेंद्र सिंह, सीएमपीडीआई के जीएम प्रीतम कुमार प्रसाद, एसईसीएल के चीफ मैनेजर जी श्रीनिवास, बीसीसीएल के चीफ मैनेजर विनोद कुमार, सेल के जीएम एनके नंदा, ऑयल इंडिया के सीजीएम मणि धर गुप्‍ता और पवन कुमार मिश्र शामिल थे।