BJP विधायक को थप्पड़ जड़ने के मामले में नया मोड़ : बुजुर्ग किसान बोला- प्यार से दी थी ‘थपकी’

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। यूपी के उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ जड़ने के केस में नया मोड़ आ गया है। यहां शुक्रवार की एक रैली में एक किसान नेता ने सार्वजनिक रूप से मंच पर विधायक को थप्पड़ जड़ दिया था। विधायक पंकज गुप्ता ने अपनी सफाई दी है।

उन्होंने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। ऐसा सिद्ध किया जा रहा है कि किसान नाराज हैं। बकौल पंकज, इन विषयों से कोई लेना-देना ही नहीं है। हमारे और बुजुर्ग के पुराने पारिवारिक संबंध हैं। ये हमारे पिता तुल्य हैं। उधर, बुजुर्ग ने इस पर सफाई दी है कि हमने नहीं मारा। हमने तो बस ऐसे ही हाथों से (इशारा करते हुए) ‘थपकी’ देते हुए कहा था कि बेटा क्या हुआ।