कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा स्थगित

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। बड़ी खबर नेतरहाट स्कूल से आयी है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। इस आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 23 जनवरी को प्रवेश परीक्षा होनी थी।

क्लास छह में एडमिशन के लिए ली जाने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस बाबत नोटिस जारी कर दिया गया है।

नेतरहाट विद्यालय में दाखिला लेने के लिए झारखंड का मूल निवासी होना जरूरी होता है। दाखिला और प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अन्य अपडेट और महत्वपूर्ण जानकारियां नेतरहाट आवासीय विद्यालय की वेबसाइट से ली जा सकती हैं। यहां बता दें कि एकेडमिक ईयर 2021-22 में एडमिशन के लिए 20 नवंबर तक आवेदन लिये गये थे।