हजारीबाग। हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकी में मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने जियो टावर के कंट्रोल रूम को बम से उड़ा दिया। साथ राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में काला झंडा फहरा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने विस्फोट की आवाज सुनी।
ग्रामीणों ने इसे नजरअंदाज करते हुए समझा कि किसी अन्य तरह की आवाज होगी। सुबह होने पर देखा गया कि जियो टावर का कंट्रोल रूम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा राज्यकीय मध्य विद्यालय में काला झंडा फहराया गया है। झंडे के नीचे तार भी बिछाया गया है।
केंद्रीय कमेटी व पोलित ब्यूरो सदस्य तथा पूर्वी रीजनल ब्यूरो के सचिव किसान दा और केंद्रीय कमेटी सदस्य कमरेड शिला दी की गिरफ्तारी के आक्रोश में घटना को अंजाम दिया गया है। सरकार की ओर से इन दोनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि दोनों की तबीयत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।