मुंबई। अक्षय कुमार और विद्या बालन की हिट फिल्म भूल भूलैया का अगला पार्ट नए कास्ट के साथ आने वाला है। भूल भूलैया 2 में कार्तिक आर्यन, तबू और कियारा आडवाणी के नाम फाइनल हो चुके हैं। फिल्म से सभी किरदारों में से जो सबसे अहम है वो है मोंजोलिका का रोल।
भूल भूलैया में विद्या बालन ने यह रोल प्ले किया था और अब भूल भूलैया 2 में भी विद्या मोंजोलिका के कैरेक्टर में नजर आएंगी। फिलहाल, अब जब तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आता या फिल्म रिलीज नहीं होती, इस कैरेक्टर पर संशय बना रहेगा।