धनबाद। ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते जारी कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो (धनबाद) द्वारा जागरुकता अभियान के लिए 10-दिवसीय जागरुकता रथ चलाया जा रहा है। इसे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर धनबाद सदर विधायक राज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा चलाये जा रहे इस रथ से कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को जानकारी मिलेगी। सरकार द्वारा शुरू किए गए 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण एवं 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्टर डोज संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। हर घर दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान एवं कोविड-19 व्यवहार के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और 73वीं गणतंत्रता दिवस पर चलने वाला यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा। प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के किसानों की आय जल्द से जल्द दोगुनी हो। इसके लिए भारत सरकार ने किसान सम्मान योजना के तहत करोड़ों किसानों के खातों में हजारों करोड़ रुपए दिए हैं। कोरोना महामारी के चलते गरीबों को आई दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना लाकर करोड़ों लोगों को खाने पीने की सुख सुविधा दी है।
कोरोना जागरूकता रथ अगले 10 दिनों तक धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिलों के विभिन्न प्रखंड, पंचायत, गांव, साप्ताहिक बाजार, स्कूल एवं कॉलेजों में जाकर लोगों को टीका लगवाने, ओमिकक्रोन से बचाव, बुजुर्गों एवं युवा किशोरों के लिए एहतियाती डोज आदि के बारे में जागरूक करेगा।
इस रथ के साथ प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो रांची में पंजीकृत संस्कृत दलों के कलाकारों द्वारा स्थानीय भाषा में कार्यक्रम के जरिए टीका लगवाने एवं कोविड-19 व्यवहार का पालन करने की अपील भी की जाएगी।
कार्यक्रम में विधायक के अलावा एफओबी, धनबाद के सहायक प्रचार अधिकारी राज किशोर पासवान, निर्मल प्रधान, सरवन राय, बबलू फरीदी, विकास सिन्हा, अरुण राय, अनुज मालाकार सरीखे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।