बीएस कॉलेज स्टेडियम में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने फहराया झंडा, किया सम्‍मान

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएस कॉलेज स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में योजना-सह-वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झंडा फहराया। इस मौके पर मंत्री और उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। कोरोना वॉरियर्स, मेधावी छात्र-छात्राएं व खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया।

महिला बटालियन को प्रथम पुरस्कार

कार्यक्रम में बेहतर परेड के लिए जिला पुलिस बल की महिला बटालियन को प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस के पुरुष बटालियन और तृतीय पुरस्कार जिला गृह रक्षा वाहिनी को दिया गया। सार्जेंट मेजर सुरेंद्र कुमार ओझा को बेस्ट कंपनी कमांडर का पुरस्कार दिया गया।

कोरोना वॉरियर्स को सम्मान

इस वर्ष कोविड काल में बेहतर कार्य करने वाले 6 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया। इनमें सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ चौधरी, प्रयोगशाला के विष्णु कुमार केशरी, एएनएम अंजु बाड़ा, एमपीडब्ल्यू तनवीर जकी अशरफ, सफाई कर्मचारी प्रमुख राम और एमपीडब्ल्यू प्रभाकर पाठक शामिल थे। इसके अलावा एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, संत उर्सूला अस्पताल के 7 प्रशिक्ष एएनएम को भी सम्मानित किया गया।

खिलाड़ी को किया सम्‍मानित

फुटबॉल खिलाड़ी सुकेश उरांव और बैडमिंटन खिलाड़ी संजना कुमारी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति-पत्र व मेडल प्रदान किया गया। एथलेटिक्स खिलाड़ी अरविंद उरांव, कबड्डी खिलाड़ी सोमी कुमारी, कुश्ती खिलाड़ी ज्ञानचंद खेरवार और क्रिकेट खिलाड़ी अमित कुमार को राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शनक करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

छात्र-छात्राओं को सम्‍मान

एमएड 2018-20 में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली नेहा रानी तिग्गा और बीएड 2019-21 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली दीपिका शर्मा, को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। ये उर्सुलाईन विमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की छात्राएं हैं।

इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। इसमें झारखंड अधिवि‍द्य परिषद्, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के सर्वश्रेष्ठ तीन-तीन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

इस मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, लोक सभा सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद, 72-लोहरदगा विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, सुखैर भगत समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक गणेश लाल ने किया।