वीकेंड कर्फ्यू में मेट्रो ने जारी किए नए नियम, जान लें नहीं तो होगी मुश्किल

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। शहर में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लागू है, हालांकि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। लेकिन वीकेंड कर्फ्यू के लिए दिल्ली मेट्रो ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्रेनों के संचालन को लेकर एक बयान में कहा है कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन यानी हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली लाइन पर कर्फ्यू के दौरान 15 मिनट के अंतर पर ट्रेन के फेरे लगेंगे। दो ट्रेनों के बीच चलने का समय 15 मिनट होगा।

15 मिनट की फ्रीक्वेंसी का यह नियम ब्लू लाइन की मेट्रो के लिए भी होगा। द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी या वैशाली लाइन को ब्लू लाइन कहा जाता है। दिल्ली सरकार ने मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए 100 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलाने की अनुमति दे गई है। नए नियम के मुताबिक अब मेट्रो में सभी सीटों पर लोग बैठ कर यात्रा कर सकेंगे, लेकिन खड़े होकर यात्रा की इजाजत नहीं होगी।

येलो और ब्लू लाइन पर हर 15 मिनट पर मेट्रो ट्रेन का फेरा लगेगा। बाकी लाइनों पर यह समय 20 मिनट का रखा गया है। बाकी दिनों में ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी का समय सामान्य रहेगा। इसलिए मेट्रो से यात्रा करनी है तो 15-20 मिनट की वेटिंग टाइम का जरूर खयाल रखें।