बेंगलुरु। किड्स चौपाल और डब्ल्यूपीएम ने बीजीएसएनपीएस के सहयोग से सडाको दिवस पर विश्व शांति संग्रहालय का उद्घाटन किया। किड्स चौपाल के सह-संस्थापक देवेंद्र जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव और धीरज सिंह ने उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनें। इसे बड़ा सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और बीजीएसएनपीएस प्रबंधन (अकादमिक निदेशक) डॉ एस अय्यप्पन नायर, प्रधानाचार्य श्रीमती श्रीकला जी कुमार का आभार जताया।
कार्यक्रम का आयोजन बीजीएसएनपीएस सभागार में किया गया था। लाइव वेबिनार के साथ किड्स चौपाल प्लेटफॉर्म पर भी वर्चुअली होस्ट किया गया था। इस अवसर पर लाइव किड्स चौपाल प्लेटफॉर्म पर दुनिया भर के प्रतिभागियों ने गीत, संगीत, नृत्य, कविता, फिल्म पेश करने के साथ ही वार्ता की। जिसे किड्स चौपाल के सोशल मीडिया हैंडल पर भी प्रसारित किया गया।
किड्स चौपाल की ब्रांड एम्बेसडर तिस्या सिंह को भी वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने विश्व शांति पर अपने विचार साझा किए। आज के युवाओं से शांति आंदोलन में योगदान देने का आग्रह किया। भारत के अलावा जापान (नागासाकी, ओसाका), जर्मनी (बर्लिन), हंगरी (वेस्ट ग्यॉर) से प्रतिभागियों ने एक परिपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया। बीजीएसएनपीएस शिक्षक और छात्रों द्वारा उप प्राचार्या श्रीमती सविता सुवर्णा, विश्व शांति संग्रहालय के संस्थापक जॉन देवराज और श्रीमती श्रीवल्ली नगीगर के साथ कला रचनात्मक प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को खूबसूरती से अंजाम दिया गया।