कश्मीर : पत्रकार सजाद गुल गिरफ्तार, जानें गुनाह

देश
Spread the love

कश्मीर। कश्मीर में कथित आपराधिक साजिश में एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। ‘द कश्मीर वाला’ मीडिया हाउस के साथ बतौर ट्रेनी रिपोर्टर जुड़े सजाद गुल को एक वीडियो पोस्ट करने के केस में पकड़ा गया है।

वीडियो में श्रीनगर में हुए एक पुलिस एनकाउंटर में मारे गए लश्कर ए तैय्यबा के एक कथित आतंकी सालेम परे की मौत के बाद उसके घरवाले और रिश्तेदार प्रदर्शन करते दिखे। बांदीपोरा के एसपी जाहिद खान के मुताबिक, सजाद ने महिलाओं को प्रदर्शन करने के लिए उकसाया था और बाद में उसी प्रदर्शन का क्लिप बनाकर वायरल कर दिया।

उधर, ‘द कश्मीर वाला’ के संपादक फहाद शाह का कहना है कि सजाद गुल इस मुद्दे पर पहले से एक स्टोरी कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। फहाद ने सजाद की गिरफ्तार की निंदा करते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की है। उनका कहना है कि ‘किसी कहानी को रिपोर्ट करना अपराध नहीं है, लेकिन यहां इसका उल्टा हो रहा है।’