JJMP सबजोनल कमांडर भवानी भुइयां उर्फ भागीरथी ने किया आत्मसमर्पण

अपराध झारखंड
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

पलामू। डीआईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी चंदन सिन्हा, डीसी शशि रंजन, एसडीपीओ के विजय शंकर के समक्ष JJMP सबजोनल कमांडर भवानी भुइयां उर्फ भागीरथी ने आत्‍मसमर्पण किया। भवानी भुइयां को जिला प्रशासन द्वारा एक लाख रुपए का चेक दिया गया।

भवानी उर्फ भागीरथ भुईंया रामगढ़ के हुटार का रहनेवाला है। महेश भुईंया और रामसुंदर राम के इनकाउंटर के बाद कमांडर बना था। वह पांच बड़ी घटनाओं को अंजाम देने का आरोपी है।

आत्मसमर्पण के दौरान भवानी भुइयां के पास से कई हथियार बरामद किये गये। इसमें एक इंसास राइफल, इंसास राइफल की तीन पीस मैगजीन, इंसास राइफल की 83 चक्र गोली, एक एच ई 36 ग्रेनेड, कैपिंग इक्यूपमेंट, जेजेएमपी लेटरहेड, गोली रखने के दो पाउच शामिल हैं।