झारखंड हाइकोर्ट ने हेमंत सरकार को लगाई फटकार, कोरोना को लेकर कही ये बड़ी बात

झारखंड देश
Spread the love

रांची। झारखंड में कोरोना का कहर जारी है। अब लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन पर झारखंड हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि जब लोग श्मशान पहुंचने लगते हैं, क्या तब सरकार जागती है। हर काम के लिए झारखंड सरकार को कोर्ट निर्देश देगा, तब काम होगा। पूरे झारखंड में जब ओमिक्रोन फैल जायेगा, तब जाकर जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन की खरीद होगी।

जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन और राज्य में कोरोना को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने टिप्पणी की। सुनवाई चीफ जस्टिस रवि रंजन और एसएन प्रसाद की बेंच ने की। मामले में सरकार से जवाब मांगा गया है।

यहां बता दें कि पिछले साल भी हाइकोर्ट ने जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही सरकार को आदेश दिया था कि राज्य को जिनोम सिक्वेसिंग मशीन खरीदनी चाहिए। झारखंड हाइकोर्ट ने ओड़िशा में सैंपल भेजे जाने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है।