नंदनी जलाशय योजना की बढ़ेगी सिंचाई क्षमता, दो साल में काम होगा पूरा

झारखंड
Spread the love

  • मुख्‍य नहरों के बचे काम की लाईनिंग और पुनरुद्धार की योजना मंजूर

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। नंदनी जलाशय योजना की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी। मुख्‍य नहरों के बचे काम की लाईनिंग और पुनरुद्धार की योजना की मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है। यह काम दो साल में पूरा किया जाएगा।

झारखंड कैबिनेट ने 19 जनवरी, 2022 को लोहरदगा जिला अंतर्गत भंडरा प्रखंड के अकाशी ग्राम के निकट नंदनी नदी पर निर्मित नंदनी जलाशय योजना अन्तर्गत मुख्य नहरों के अवशेष भाग का लाईनिंग सहित पुनरुद्धार कार्य के लिए 56.0764 करोड़ रुपए के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

इसके मुख्य नहर और वितरणियों में सिल्ट जमा होने के कारण योजना की सिंचाई क्षमता में ह्रास हुआ है। वर्तमान में मात्र 2175 हेक्‍टेयर खरीफ पटवन किया जा रहा है। योजना के मुख्य नहरों के अवशेष भाग का लाईनिंग सहित पुनरुद्धार कार्य हो जाने के बाद 3258 हेक्‍टेयर खरीफ और 1620 हेक्‍टेयर रबी क्षेत्र में सिंचाई पूर्ण क्षमता के अनुरूप प्रदान की जा सकेगी।

इस योजना को दो वर्ष में पूर्ण करने का कार्यक्रम है। इससे कैसे प्रखंड में पड़नेवाले आकाशी, बंडा, नरौली, सुकुरहुटु, कैरो, लोहरदगा, खवास अम्बा, उमही, गुडी, वारडीह, एराडोन, सिनजो जोजरो नगड़ी, बसरी के किसानों को लाभ मिलेगा।