बिहार के भोजपुर में बालू माफियाओं ने की बैंककर्मी समेत दो की गोली मार कर हत्या

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के राजापुर दियारा स्थित कामलुचक बालू घाट पर एक बार फिर बालू माफियाओं की बंदूकें गरजी हैं। जहां बालू माफियाओं ने अवैध बालू खनन एवं वर्चस्व को लेकर बैंक कर्मी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी हिमांशु एवं कोइलवर थाना प्रभारी आधा दर्जन थाना के पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस ने इस मामले में गोली चलाने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार मृतकों में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव निवासी खेदु के 34 साल के पुत्र दुर्गेश है। वह पेशे से क्लर्क था एवं वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र की जज कोठी स्थित मणिपुरम बैंक में क्लर्क के रूप में कार्यरत था। जबकि दूसरा मृतक मूल रूप से पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर निवासी जगपति नारायण शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार था। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा हाउसिंग मोहल्ले में रहता था। वह पेशे से मुंशी था।