रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित गोस्सनर कॉलेज परिसर में इग्नू द्वारा ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग आयोजित की गयी। इसमें इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ मोती राम ने बताया की इग्नू से जुड़कर विद्यार्थी उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए बताया कि इग्नू ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है।
डॉ राम ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से इग्नू में नामांकन करा सकते हैं। सत्र, 2021 के विद्यार्थी अपने स्टडी सेंटर में जाकर असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो परीक्षा स्थगित हुई है, इसकी जानकारी इग्नू जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।
ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग में स्वागत और धन्यवाद गोस्सनर कॉलेज इग्नू के को-ऑर्डिनेटर प्रो विनय कुमार हांसदक ने किया। बैठक में कॉलेज के प्रोफेसर प्रो प्रवीण सुरीन, प्रो सुब्रतो सिन्हा, प्रो सुरेंद्र प्रजापतू, प्रो सुशील, प्रो संतोष, एंथरस डुंगडुंग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।