
कर्नाटक। कर्नाटक में लोन नहीं मिला, तो नाराज युवक ने लगा दी बैंक में आग। यह घटना कर्नाटक के हावेरी जिले की है जहां 33 साल के युवक ने एक बैंक की ब्रांच में आग लगा दी। बैंक ने इस युवक को लोन देने से इनकार कर दिया था, इसे लेकर वह नाराज था। गैर सरकारी संगठन चलाने के लिए वसीम अकरम मुल्ला ने कई बैंकों से लोन लेने की कोशिश की थी लेकिन किसी भी लोन देने से इनकार कर दिया। लोन देने से मना करने की अहम वजह यह भी थी कि उसने पहले भी कई लोन ले रखे थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपने साथ पेट्रोल का केन भी लेकर गया था और बैंक में घुसने के बाद उसे चारों ओर छिड़क दिया और उसके बाद लाइटर से आग लगा दी। इसके बाद वह नाले में कूद गया और इस कूदने की आवाज से आसपास रहने वालों की नींद खुल गई और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। बैंक के मुताबिक, ब्रांच में आग लगने से क़रीब 16 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।