उत्तरप्रदेश। यूपी के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मूसा नगर रोड पर हथेरुआ मोड़ के पास एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।
हादसे के बाद से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। कुरियां निवासी सियाराम कुटार का 21 वर्षीय बेटा अभिषेक गांव निवासी अपने दोस्तों राम सजीवन का 25 वर्षीय बेटा जितेंद्र और अशोक कुमार का 20 वर्षीय बेटा अंकित सिंह के साथ कार से गुरुवार को घूमने निकला था। तीनों घर से फतेहपुर जिले के अमोली में मेला देखने की बात कह कर निकले थे। लेकिन अमौली जाने के बजाए तीनों इधर-उधर घूम रहे थे।
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मूसानगर रोड के पास हथेरूआ मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों गांव के पदम सिंह की कार मांग कर निकले थे। कार अंकित चला रहा था। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।