रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के कारनामें लगातार सुर्खियां बनते रहते हैं। अपनी पहली परीक्षा से ही जेपीएससी विवादों में घिर गया है। कई परीक्षा की सीबीआई जांच हो रही है। इसमें आयोग के कारनामें उजागर हो चुके हैं। हाल में आयोजित 7वीं से 10वीं सिविल परीक्षा के पीटी में भी गड़बड़ी उजागर हुई है। इसे खुद आयोग ने माना है।
जेपीएससी की गड़बड़ी के विरोध में अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। हालांकि सरकार ने आयोग को क्लीन चिट दे दिया है। इसके बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक अमित कुमार ने जेपीएससी और जेएसएससी को कटघरे में खड़ा किया है।
पूर्व विधायक ने अपने फेसबुक पर इससे संबंधित एक पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में पूर्व विधायक ने लिखा है कि जेपीएससी और जेएसएससी झारखंड ही नहीं, पूरे भारत की सबसे भ्रष्ट आयोग के रूप में शुमार है।
