पंजाब। अभिनेता सोनू को चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। मुख्य चुनाव आयोग ने सोनू सूद को पंजाब के स्टेट आइकन पद से हटा दिया है। अभिनेता की बहन मालविका सूद सच्चर मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं।
उधर सोनू सूद पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक मंच पर नजर आए थे। इसके बाद से उनके राजनीति में जाने और आम आदमी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।