मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह में आदिवासी कलाकारों पर गिरा ड्रोन, जानें फिर क्या हुआ…

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक ड्रोन कार्यक्रम पेश कर रहे कलाकारों के ऊपर ही गिर गया। इस हादसे में दो कलाकार जख्मी हो गए। इंदु कुंजम (38) और गंगोत्री कुंजम (18) परफॉर्म कर रहे थे जब उनके सिर पर यह ड्रोन गिरा।

दोनों कलाकार बेहोश हो कर गिए गए। खून से लथपथ दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम के लिए दोनों आदिवासी नृत्य करने जबलपुर आए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस समारोह में ड्रोन गिरने से आदिवासी इंदु कुंजम और गंगोत्री कुंजम के सिर में चोटें आई हैं।