सीवान। बिहार के सीवान में अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र का है। यहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने भाजपा नेता सह डीलर जनार्दन सिंह को गोली मार दी। अपराधियों ने उनके सीने में गोरी मारी है। गंभीर रूप से घायल जनार्दन सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। घटना जामो थाना इलाके के सुल्तानपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह हर दिन की तरह पीडीएस दुकानदार सह भाजपा नेता अपने ही घर के दरवाजे पर थे, उसी वक्त दो बाइक सवार अपराधी अचानक आये और उनके सीने में गोली मार कर फरार हो गये। इस दौरान कुछ लोगों ने अपराधियों को खदेड़ा भी, लेकिन वे लोग फायरिंग करते हुए फरार हो गये।
