क्रिकेटर सचिन के फैन ने बिहार के इस थाने का किया था उद्घाटन, आज वहीं उनकी लातों से हुई पिटाई

देश बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के टाउन थाना पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार की एक पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी। सुधीर ने जिस टाउन थाना का उद्घाटन चीफ गेस्ट बनकर किया था, उसकी थाने के एक मुंशी ने उन्हें गाली दी और फिर मारने के लिए हाथ उठाया। हाथ से नहीं मारकर दो लात मारी और गाली देकर थाना से भगा दिया।

इस घटना से दुखी पीड़ित सुधीर ने टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान से शिकायत की है। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को टाउन थाना की पुलिस ने उनके चचेरे भाई किशन कुमार को हिरासत में लिया था। जब शाम को सुधीर दामोदरपुर अपने आवास पर पहुंचे, तो उन्हें घरवालों ने इसकी जानकारी दी।

बताया कि पुलिस ने किशन को उठा लिया है, लेकिन, क्या मामला है इस बारे में नहीं बता रहे हैं। सुधीर भागते हुए टाउन थाना पहुंचे। देखा कि उनका भाई हवालात में बंद है। वे उससे पूछने लगे कि किस मामले में उठाया है। उसने बताया कि उसके एक दोस्त ने जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने में उसका नाम गवाह के रूप में दिया हुआ था। शायद उस जमीन को लेकर कुछ लफड़ा हुआ था। उसी में एक पक्ष ने एफआईआर दर्ज करायी थी। जबकि इसके बारे में उसे कुछ जानकारी भी नहीं है। फिर भी पुलिस उसे पकड़ कर ले आयी है।