कोरोना का कहर : दिल्‍ली में प्राइवेट ऑफि‍स, रेस्‍तरां, बार बंद

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। पूरे देश में कोरोना का मामला बढ़ रहा है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है। इसे लेकर दिल्‍ली में प्राइवेट ऑफिस, रेस्‍तरां और बार बंद कर दिये गये हैं। इस बाबत दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक दिल्ली में सिर्फ छूट की श्रेणी में आने वाले लोगों को छोड़ कर सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे। वर्क फ्रॉम होम का पालन किया जाएगा। सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे। टेकअवे की अनुमति होगी।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। अभी 1500 से 2000 बेड भरे हैं। बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

सीएम ने कहा कि प्रतिबंध बहुत मजबूरी में लगाने पड़ रहे हैं। जितनी ​जल्दी हो सकेगा, हम प्रतिबंध हटा देंगे। आज शाम की रिपोर्ट में लगभग 20,000 मामले आएंगे। हम लॉकडाउन नहीं लगा रहे।

उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया।