नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 24 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया।
जहां कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया। वहीं 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 16 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया था। इसके अलावा तीसरी लिस्ट में 37 महिलाओं को टिकट दिया गया। कांग्रेस ने अब अपनी चौथी लिस्ट में 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में हाथसर से कुलदीप कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।
वहीं अयोध्या से रीता मौर्य बीसलपुर से शिखा पांडे को टिकट दिया है। वहीं लखीमपुर से रवि शंकर त्रिवेदी, गौरीगंज से फतेह बहादुर, सुल्तानपुर से फिरोज़ अहमद खान, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, हमीरपुर से राज कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में 24 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है।