उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू , पहली लिस्ट की जारी

देश बिहार
Spread the love

उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर बिहार से आयी है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जदयू अकेले मैदान में उतरेगी। इसे लेकर पार्टी ने 26 विधानसभा क्षेत्रों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जदयू के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि जदयू प्रत्याशी किन-किन विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।

हालांकि अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। यहां बता दें कि जदयू ने यूपी में एनडीए के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से सीटें मांगी थीं। हालांकि भाजपा ने जदयू की मांग को सिरे से ख़ारिज कर दिया था। इसके बाद पार्टी नेताओं की कई दौर की वार्ता के बाद जदयू ने अपनी पहली सूची जारी की है। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने भाजपा से 51 सीटें मांगी थीं।