बेसहारा बच्‍चों की शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप स्कीम शुरू करेगी सीसीएल

झारखंड
Spread the love

  • गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराने के बाद बोले सीएमडी

रांची। कोविड-19 के दौरान कमांड एरिया में बेसहारा हुए बच्चों की शिक्षा के लिए सीसीएल स्कॉलरशिप स्कीम शुरू करेगी। कंपनी कई अस्पतालों में अब तक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर चुकी है। आने वाले दिनों में सीएसआर के तहत कई योजनाएं चलाएगी। उक्त बातें सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने 26 जनवरी को कही। वह रांची स्थित कंपनी मुख्यालय दरभंगा हाउस में झंडा फहराने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट सेवा और सुरक्षा में योगदान देने के लिए कर्मियों को सम्मानित किया।

सीएमडी ने कहा की इस वर्ष ‘सीसीएल के लाल एवं लाडली’ का प्रदर्शन शानदार रहा। 9 लड़कों जेईई एडवांस क्वालीफाई कर आईआईटी के लिए चयनित हुए। दो लड़कियों ने भी जेईई एडवांस क्वालीफाई कर इतिहास रचा। सीएमडी ने कहा कि‍ सीसीएल ने इसी महीने 14 इलेक्ट्रिकल व्‍हैकिल हायर करने का वर्क आर्डर जारी किया है। पिछले 2 वर्षों में खदानों में 612 हाई मास्क लाइट टावर लगाए गए हैं। कंपनी 20 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना पर भी कार्य कर रही है। बीते 2 साल में 30 से अधिक वे ब्रिज लगाए गए हैं।

सीएमडी ने कहा कि कंपनी ने लैंड कंपनसेशन के एवज में झारखंड सरकार को लगभग 900 करोड रुपए इस वर्ष दिए हैं। बकाया राशि भी देती रहेगी। पिपरवार क्षेत्र में कई वर्षों से लंबित टाना भगत संबंधित समस्या को जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की सहायता से सफलतापूर्वक सुलझा लिया है।

सीएमडी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेक लोडिंग में 23% की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 8 रैक प्रतिदिन अधिक लोड हो रहे हैं। कंपनी 31 दिसंबर तक कोयला उत्पादन में से 7.5% और कोयला भेजने में 13% की वृद्धि दर्ज की है। इस वर्ष कंपनी को 71 मिलियन टन उत्‍पादन का लक्ष्य मिला है। निश्चित तौर पर कंपनी लक्ष्य पूरा करेगी। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी संजय ने किया।