बिहारः बक्सर जहरीली शराब कांड मामले में थाना प्रभारी और चौकीदार निलंबित

देश बिहार
Spread the love

बक्सर। बिहार के जिले के एसपी ने जहरीली शराब कांड मामले को लेकर मुरार के थाना अध्यक्ष मनोरंजन राय और अमसारी के चौकीदार हरिनारायण यादव को निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार इस शराब कांड में दो शिक्षक भी लपेटे में आये हैं। एक की मौत हो गई है। दूसरे शिक्षक बंटी सिंह का इलाज पुलिस देखरेख में चल रहा है। मुरार थाना के अमसारी गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई थी।

जब जांच के लिए मौके पर एसपी और डीएम पहुंचे, तो ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस इलाके में गश्त नहीं करती। लोगों ने आरोप लगाया कि चौकीदार भी मनमानी करता है। वो सूचना देने पर किसी की नहीं सुनता।