गाड़ी लेकर निकलने से पहले हो जाएं सावधान, लग सकता है 10 हजार जुर्माना

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। गाड़ी लेकर बाहर निकलने से पहले सावधान हो जाएं। ये खबर जरूर पढ़ लें। पढ़ने के बाद इसके अनुरूप व्‍यवहार करें। कोविड और सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जगह-जगह जांच अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में प्रावधान और नियमों की अनदेखी करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है।

एसडीएम अरविंद कुमार लाल ने कहा कि मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को कई बार चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, ताकि वे संभल जाएं। लोग आगे भी लापरवाही बरतेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये है दंड का प्रावधान