बड़बिल के पंचवटी अपार्टमेंट 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। लौह नगरी बड़बिल के वार्ड नंबर-15 स्थित पंचवटी रेसीडेंसी अपार्टमेंट को 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। शुक्रवार से प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया।

बड़बिल नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी अभिषेक पंडा ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार उक्त अपार्टमेंट मे कोरोना के कई संक्रमित पाऐ जाने के बाद निर्णय लिया गया। इससे पहले बड़बिल मे एक साथ 6 लोगों में ओमीक्रान की पहचान भी हुई थी।

विदित हो कि बड़बिल लौह नगरी होने के कारण लौह अयस्क की ट्रांसपोटिंग के कारण सैकड़ों गाड़ि‍यां बाहर से आना-जाना होता है। तीसरी लहर के तेजी के बाद कोरोना संक्रमित की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

बड़बिलवासि‍यों को कोरोना से लेकर सरकार द्वारा दिशानिर्देश जारी किया गया है। इसका पालन करने का आदेश सभी को दिया गया है। उन्‍हें मास्क पहनने, समाजिक दूरी का पालन करने एवं बेवजह घर बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।