मंत्री के बिगड़े बोल, कहा-जिन्हें वैक्सीन नहीं लगवानी वे ज़हर खा लें

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में 2022 का विधानसभा चुनाव प्रथम चरण में होना है, जिसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने-अपने हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मुज़फ्फरनगर सदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल देव अग्रवाल ने बयान दिया है कि जिन्हें वैक्सीन नहीं लगवानी वह जहर खा लें। दरअसल, मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा ने कपिल देव अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गई है। जिसे वैक्सीन नहीं लगवानी तो वो जहर खा लें। इतना ही नहीं, वह यह भी कहते हैं कि अगर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होते तो दंगे हो गए होते। बता दें कि कपिल देव अग्रवाल योगी सरकार में मंत्री हैं।