ऑस्ट्रेलियन ओपन: मेदवेदेव को हराकर राफेल नडाल बने चैंपियन, जीता 21वां ग्रैंड स्लैम

खेल दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने डेनियल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का खिताब जीत लिया है। नडाल ने छठी वरीयता प्राप्त शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए मैच जीता।

यह उनके करियर का रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम है। इसके साथ ही नडाल ने ग्रैंड स्लैम के मामले में रोजर फेडरर (20) और नोवाक जोकोविच (20) को पीछे छोड़ दिया है। मेदवेदेव ने 6-2 से पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी मेदवेदेव ने जबरदस्त वापसी करके टाई ब्रेक में मुकाबला जीत लिया।

तीसरा और चौथा सेट नडाल ने जीतकर खुद को मैच में जीवित रखा। निर्णायक सेट को नडाल ने 7-5 से जीत लिया। नडाल ने अपने करियर में छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेला और दूसरी बार खिताब जीता है।