देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच डॉक्‍टर ने दी ये सलाह

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में अपेक्षाकृत करीब 20 हजार मामले कम आये हैं। इस बीच डॉक्‍टर ने लोगों को कुछ सलाह दी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले आए और 1,57,421 रिकवरी हुईं। मंगलवार को सोमवार की अपेक्षा 20,071 कम मामले आए हैं। सोमवार को कोरोना वायरस के 2,58,089 मामले आए थे।

वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या 17,36,628 है। इलाज के बाद 3,53,94,882 लोग ठीक हो चुके हैं। इस क्रम में 4,86,761 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कल कोरोना वायरस के लिए 16,49,143 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 70,54,11,425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन 1,58,04,41,770 हो चुके हैं। ओमिक्रोन के अब तक 8,891 मामले सामने आये हैं।

दिल्‍ली में छाती और श्वसन रोग विभाग के वरिष्ठ निदेशक डॉ संदीप नायर ने कहा कि पिछले 2 दिन से देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं। हालांकि हमें इसे हल्के में नहीं लेना है। हमने अगर एहतियात में ढील दी तो मामले फिर से बढ़ने लगेंगे। मामले को कम करने के लिए हम सबको मेहनत करनी होगी।