एयर इंडिया ने रद्द की कई फ्लाइट्स, जानें वजह…

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच विमान सेवा में 19 जनवरी यानि की आज 5जी इंटरनेट के चलते खास बदलाव किया जाएगा। अमेरिकी उड्डयन नियामक फैडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के मुताबिक, 5जी के चलते विमान के रेडियो अल्टीमीटर इंजन और ब्रेक सिस्टम में बाधा पैदा हो सकती है जिससे रनवे पर विमान के लैंड होने में परेशानी का सामना किया जा सकता है।

वहीं, दुबई के एमीरात एयरलाइन ने भी बीते दिन अमेरिका के अलग-अलग जगह जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। दरअसल, अमेरिका एयरपोर्ट्स पर आज से 5जी तकनीक शुरू होने जा रही है जिससे फ्लाइट्स के प्रभावित होने की पूरी आशंका है।

यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका की सरकार का ये प्लान विमान सेवा को गंभीर तौर पर प्रभावित कर सकता है। अमेरिका की एयरलाइंस ने बाइडन प्रशासन से इसे कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया था। उन्होंने पत्र लिख चेतावनी भी दी कि इसका असर गंभीर हो सकता है।