बिहार के नालंदा के बाद अब छपरा में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

अपराध देश बिहार
Spread the love

छपरा। बिहार के नालंदा के बाद अब छपरा जिले के मकेर में जहरीली शराब पीने से मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हालांकि मौत जहरीली शराब से हुई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अंदेशा जताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने के कारण ही इनकी मौत हुई है। घटना मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है, जहां तीनों शवों का दाह संस्कार परिजनों ने कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। हालांकि मौत के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।

इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने से ही तीनों की मौत हुई है। यहां बता दें कि इससे पहले नालंदा जिले में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। इसकी जांच भी अभी तक पूरी नहीं हुई है और बिहार के दूसरे जिले में जहरीली शराब का नया मामला अब सामने आ गया है।