गोवा। भारतीय जनता पार्टी को बिहार के बाद गोवा में भी तगड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के कुछ ही दिन बाद कैबिनेट मंत्री और विधायक माइकल लोबो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनकी अन्य दल से बातचीत भी चल रही है।
लोबो ने कहा कि मैंने गोवा कैबिनेट और विधायक दोनों से इस्तीफा दे दिया है। हम तय करेंगे कि किस पार्टी से लड़ना है या स्वतंत्र लड़ना है। भाजपा में कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं है। मनोहर पर्रिकर का जो मार्गदर्शन था, वह अब पार्टी में आगे नहीं जा रहा है। उनके समर्थकों को दरकिनार कर दिया है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं अन्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि कलंगुट निर्वाचन क्षेत्र के लोग मेरे इस फैसले का सम्मान करेंगे। मुझे फिर से मौका देंगे।
बतातें चलें कि बिहार के नरकटियागंज से भाजपा की विधायक रश्मि वर्मा के अचानक विधानसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया है। इससे भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। विधायक ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है। हालांकि इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक गलियारे से जो इस्तीफे को लेकर जो चर्चा निकल कर सामने आ रही है, उसके पीछे नीतीश सरकार में बेलगाम अफसरशाही और भ्रष्टाचार बताया जा रहा है।