अब्दुल्ला आजम बोले- मेरी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ही न गोली मार दें

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं की बयानबाजी से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं, रामपुर के सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि मुझे मेरे साथ जो पुलिस वाले चल रहे हैं उन पर ही भरोसा नहीं है। क्या पता वही किसी चीज में रख दें या फिर गोली मार दें।

इसके साथ अब्दुल्ला आजम ने कहा कि मेरे साथ जो सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं वो मेरी रेकी के लिए लगाए गए हैं। मुझे किसी की सुरक्षा की जरूरत है। मेरे चुनाव पर तो जिक्र ही नहीं हो रहा है। बस मेरे नामांकन की चर्चा हो रही है।

साथ ही कहा कि मेरा नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के सामने है और हम सबको उनके फैसले का इंतजार कर लेना चाहिए। इसके साथ उन्‍होंने अपने विरोधियों से कहा कि आप मजबूती से चुनाव लड़ो और मैं गलत हूं तो मुझे हराओ। आपके साथ अधिकारी और दो-दो सरकारें हैं।