पंजाब। आम आदमी पार्टी ने बिना किसी को हैरान करते हुए संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान को पंजाब में अपना मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बना दिया है। अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल जून महीने में ही घोषणा कर दी थी कि आम आदमी पार्टी का पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोई सिख ही होगा पंजाब में 20 फरवरी को मतदान है।
पिछले हफ्ते केजरीवाल ने एक मोबाइल नंबर जारी कर पंजाब के लोगों से मुख्यमंत्री उम्मीदवार की अपनी पसंद बताने के लिए कहा था। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कई लोगों ने मुख्यमंत्री के लिए मेरा नाम डाल दिया लेकिन 93.3 प्रतिशत लोगों ने सरदार भगवंत मान को पसंद किया है।’ केजरीवाल ने कहा कि तीन फीसदी लोगों ने सिद्धू का नाम लिया।