धनबाद। बड़ी खबर धनबाद से आ रही है। रविवार को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बैंक मोड़ धनबाद में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भाग लेने पहुंचे 21 बच्चे जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इन बच्चों में अधिकांश धनबाद के बाहर बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर सहित संथाल परगना जिले के हैं।
कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को तत्काल सभी बच्चों को स्कूल में रखने का निर्देश दिया। कोविड गाइडलाइंस के अनुसार बच्चों को अगल बिठाकर परीक्षा ली गई। सूचना मिलते ही जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह भी स्कूल पहुंचे। सिंह ने बताया कि बच्चे सर्दी खांसी और अन्य समस्याओं से ग्रसित हैं। यह लक्षण ए सिंप्टोमेटिक है। इसमें गंभीरता की कोई बात नहीं है। इसके बाद धनबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों लेकर अपना निर्देश जारी किया।
यहां बता दें कि परीक्षा में कुल 237 बच्चे शामिल हुये थे। वहीं, बच्चों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद अभिभावक सकते में आ गये। अभिभावकों ने बताया कि उन्हें संक्रमण की कोई जानकारी नहीं थी। अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चे के लिए होम आइसोलेशन की अनुमति मांगी। जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर होम आइसोलेशन का कागजात जारी कर दिया।