युवक ने ख़ुदकुशी के पहले बनाया वीडियो, पत्नी को बताया जिम्मेदार

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। शाम को उसका शव रेलवे लाइन पर कटा हुआ मिला है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

खबर के मुताबिक, युवक राकेश जाटव मजदूरी करता था और काम के लिए उसका भोपाल के बाहर भी आना-जाना होता रहता था। उसके माता-पिता अलग रहते थे। वह चाहता था कि जब वह भोपाल के बाहर जाए तो पत्नी माता-पिता के साथ रहे लेकिन पत्नी राजी नहीं थी। इसे लेकर उनके बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। उनके बीच इसी बात पर झगड़ा चल रहा था जिसमें दोनों टीटीनगर पुलिस थाने भी पहुंचे थे।

पुलिस ने पति-पत्नी के बीच सुलह कराने की कोशिश की। राकेश अपनी बात पर अड़ा था तो उसकी पत्नी का तर्क था कि वह अपनी गृहस्थी बार-बार इधर-उधर कैसे ले जा सकती है। जिसके बाद शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें राकेश जाटव ख़ुदकुशी करने की बात कह रहा था औऱ इसके लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहरा रहा था। रेलवे लाइन पर युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो भी जांच के दायरे में है।