नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बाद कई कार्यों में कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है। खासकर यात्रा करते समय यह प्रमाण पत्र जरूरी हो गया है। प्रमाण पत्र पाने के लिए लोग काफी परेशान रहते हैं। कई बार इसके लिए दूसरों से संपर्क करते हैं।
हालांकि अब कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र पाना आसान हो गया है। आप महज 1 मिनट में यह प्रमाण पत्र पा सकते हैं। केंद्र सरकार ने इसकी सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई है।
इसके लिए लोगों को अपने मोबाइल नंबर से @mygovindia के कोरोना हेल्पडेस्क नंबर ?????????? के WhatsApp पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ लिख कर भेजना होगा। इसके बाद एक ओटीपी मिलेगा।
इसके बाद टीकाकरण प्रमाण पत्र पीडीएफ में आपको मिल जाएगा। केंद्र सरकार की इस पहल का लाभ काफी लोग उठा रहे हैं।
इस क्रम में यह बात याद रखें कि किसी अनजान द्वारा कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र देने का दावा करने पर भरोसा नहीं करें। इससे आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।