मिशन शक्ति के तहत 15 दिसंबर से हक के प्रति जागरूक करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

  • लाखों बेटियों को योगी सरकार की योजनाओं से लाभ

लखनऊ। प्रदेश की महिला और बेटियों को सुरक्षा, सम्‍मान और स्‍वावलंबन का कवच प्रदान करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मिशन शक्ति अभियान शुरू किया है। इसकी सफलता की चर्चा देश भर में है। सर्वाधिक आबादी वाले यूपी में आधी आबादी को मिशन शक्ति के जरिए अधिकार और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। तीनों चरणों के तहत अब तक 8.5 करोड़ से अधिक महिला और पुरुषों को उनके अधिकार एवं जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया जा चुका है।

बीते साढ़े 04 सालों में यूपी की हर महिला को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से महिलाओं के हित में उनको केंद्रित करते हुए कई बड़ी योजनाएं शुरू की हैं। मिशन शक्ति 3.0 की शुरुआत 21 अगस्त 2021 को हुई। महज चार महीनें में 28.32 लाख से ज्यादा महिलाओं को जागरूक किया गया है। विभाग द्वारा 12,18,181 लड़कों, 16,09238 महिलाओं और 4,685 अन्य सहित 28,32,104 लोगों को जागरूक किया जा चुका है।

महिला कल्‍याण विभाग की ओर से जिलाधिकारी के साथ हक की बात, कन्या जन्मोत्सव, स्वावलंबन शिविर, मेगा इवेंट, कानूनी जागरुकता अभियान, गुड्डा गुड्डी बोर्ड की स्थापना, मेधावी लड़कियों का सम्मान और जेंडर चैंपियन जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मिशन शक्ति 3.0 के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 15, 22 व 28 दिसंबर को कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा।