नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए कमर कस ली है। प्रशासन को नियम तोड़ने पर लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आज शनिवार को सरकार ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पिछले 48 घंटे में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 163 एफआईआर दर्ज की गईं हैं।
सरकार ने बताया कि कोविड-19 नियमों के उल्लंघन से जुड़े 1245 मामले पूर्वी दिल्ली, 1446 मामले उत्तरी दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 7,778 मामलों में मास्क ना लगाने और शारीरिक दूरी का पालन ना करने और एक ही स्थान पर अधिक लोगों के इकट्ठा होने से जुड़े दर्ज किए गए हैं।
शुक्रवार को ही स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में एक दिन में 180 नए केस दर्ज किए गए जो पिछले छह महीनों में सबसे अधिक हैं, लेकिन कोई मौत नहीं हुई है। विभाग ने बताया कि 16 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ राजधानी में कोरोना की कुल संख्या 14,42,813 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या भी 782 हो गई।